Apple आज लॉन्च करेगी iPhone 13 सीरीज, इतनी हो सकती है शुरुआती कीमत

9/14/2021 8:43:09 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने 14 सितंबर को यानी कि आज कैलिफोर्निया में अपने मेन इवेंट का आयोजन किया है जोकि भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनी आईफोन 13 सीरीज से पर्दा उठाएगी। इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा जोकि एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा। इवेंट का नाम कंपनी ने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग रखा है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में आईफोन 13 सीरीज के साथ एप्पल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 को भी लॉन्च किया जाएगा।

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कु के मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज के तहत कंपनी आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है। इन्हें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा।

इतनी हो सकती है शुरुआती कीमत

आईफोन 13  79,900 रुपए
आईफोन 13 मिनी 69,900 रुपए
आईफोन 13 प्रो 1,19,900 रुपए
आईफोन 13 प्रो मैक्स 1, 29,900 रुपए

मिल सकते हैं ये आधुनिक फीचर्स

  • नई आईफोन 13 सीरीज में पहले के मुकाबले छोटी नॉच डिस्प्ले दी जाएगी व इसमें लाइट ऑब्जर्व करने के लिए बड़ा कैमरा सेंसर मिल सकता है जोकि बेहतरीन पिक्चर क्लैरिटी देगा।
  • नए आईफोन्स में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) सिस्टम को सपोर्ट करने वाला खास पोर्ट्रेट सिनेमैटिक वीडियो फीचर मिल सकता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) कैमरा फीचर भी इसमें मिलेगा।
  • अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इनमें 18-20% बड़ी बैटरी मिल सकती है। आईफोन 13 प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलेगी।
  • आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को ब्लैक, ब्लू, पिंक, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static