छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ एप्पल लाएगी अपकमिंग iPhone 12, सामने आई स्कैच इमेज

4/22/2020 11:13:42 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने कम कीमत आईफोन SE 2020 की लॉन्चिंग के बाद अब आईफोन 12 सीरीज़ को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस नई सीरीज़ के तहत आईफोन 12, आईफोन 12 प्लस, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च किए जाएंगे। जानें मानें एप्पल एनलिस्ट जॉन प्रोसर ने आईफोन 12 की स्कैच इमेज शेयर की है जिससे पता चलता है कि आईफोन 12 में मौजूदा मॉडल्स से काफी छोटी नॉच मिलेगी व फोन में TrueDepth सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। नॉच छोटी होने के चलते यूजर्स को ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मिलेगी।

 

सभी मॉडल्स में अलग-अलग मिलेगी डिस्प्ले

  • आईफोन 12 में 5.4 इंच की डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्लस में 6.1 इंच की मिलेगी डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्रो में 6.1 इंच की होगी डिस्प्ले,
  • आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।

नए आईफोन्स में A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया जाएगा। यह कम्पनी का लेटेस्ट प्रोसेसर होगा जिसे कम्पनी इस साल जून तक तैयार कर लेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static