लीक हुई iPhone 12 सीरीज़ की कीमतें, लॉन्च से पहले जानें चारों मॉडल्स के दाम

9/21/2020 10:17:03 AM

गैजेट डैस्क: Apple अपने अपकमिंग iPhone 12 सीरीज़ को जल्द लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत और कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 सीरीज़ के तहत चार नए मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone की लागत में 50 डॉलर (करीब 3,680 रुपये) का इजाफा हो गया है। ऐसे में iPhone 12 सीरीज़ की कीमत उम्मीद से ज्यादा हो सकती है।

GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 सीरीज़ के किसी भी फोन को खरीदने पर इसके साथ चार्जर और वायर्ड इयरफोन नही मिलेंगे। ग्राहक को 20W का चार्जर अलग से लेना होगा। मतलब चार्जर की कॉस्ट फोन से अलग होगी।

iPhone 12 के शुरुआती मॉडल की कीमत 649 डॉलर

एप्पल विशेषज्ञ Jon Prosser की तरफ से दावा किया गया है कि अपकमिंग 5.4 इंच वाले iPhone 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर हो सकती है। इसके अलावा 6.1 इंच वाले iPhone 12 को 749 डॉलर के प्राइस टैग के साथ लाया जाएगा। इनके अलावा 5.4 इंच और 6.1 इंच वाला iPhone 12 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा। इनमें OLED डिस्प्ले का अंतर देखने को मिलेगा।

iPhone 12 Pro Max की कीमत होगी 1099 डॉलर

iPhone 12 Pro मॉडल को 999 डॉलर में पेश किया जा सकता है, जबकि iPhone 12 Pro Max को 1,099 डॉलर में लाया जाएगा। दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो LiDAR स्कैनर की सपोर्ट के साथ आएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static