लीक हुआ iPhone 12 Pro का रियर डिजाइन, तीन रियर कैमरों के साथ मिलेगा LiDAR सेंसर
9/13/2020 10:37:20 AM
गैजेट डैस्क: एप्पल बहुत जल्द नई आईफोन 12 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। नए आईफोन को लेकर लीक्स काफी समय से सामने आ रहे हैं। एक लेटैस्ट वीडियो में आईफोन 12 प्रो का बैक पैनल लीक हुआ है। इससे पता चलता है कि यह कितना अलग बनाया गया है। इस वीडियो को ट्विटर पर EverythingApplePro ने शेयर किया है जिसमें 6.1 इंच वाले आईफोन 12 प्रो मॉडल की चैसिस (Chassis) को दिखाया गया है।
Here it is! Official iPhone 12 Pro chassis leak. Confirms mostly same camera with new LiDAR placement, flat sides, magnet cutouts & smart connector-like 5G antenna? This seems to confirm the 6.1 Pro model will get LiDAR too. October can't come soon enough. pic.twitter.com/YifSX7SWxh
— EverythingApplePro (@EveryApplePro) September 11, 2020
- इस वीडियो से पता चलता है कि इस फोन के चारों साइड में फ्लैट साइड बेजल्स दिए गए हैं।
- इसके अलावा तीन रियर कैमरों के साथ LiDAR सेंसर की प्लेसमेंट को भी साफ देखा जा सकता है।
- इस फोन का डिजाइन iPhone 4 और iPhone 5 जैसा लग रहा है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग कॉइल की स्पेस को भी साफ देखा जा सकता है।
- इसमें सिम कार्ड ट्रे की जगह को बदलकर दाईं साइड में कर दिया गया है।
- लीक से यह भी पता चलता है कि सेंसर दोनों मॉडल्स आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में मिल सकता है।