रिलीज के एक दिन बाद ही iOS 11.1 हुआ हैक: रिपोर्ट
11/4/2017 9:39:40 AM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने कुछ दिनों पहले ही iOS 11.1 अपडेट को iPhone, iPad और iPod टच के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने इस अपडेट में कई नए फीचर्स को एड किया है जिनमें 10 नए emoji कैरेक्टर, मल्टीटास्किंग के लिए 3D Touch gesture फीचर, स्मूथर स्क्रॉल-टू-टॉप एनिमेशन अादि शामिल है। किंतु सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसे एक दिन बाद ही हैक कर लिया।
iOS 11.1 हैकिंग
रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो में Trend Micro की मोबाइल Pwn2Own प्रतियोगिता में सुरक्षा शोधकर्ताओं ने इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के सफारी ब्राउजर में दो कमजोरियों को पाया। zdnet की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के एक दिन बाद ही, आईओएस 11.1 को सुरक्षा शोधकर्ताओं द्वारा हैक कर लिया गया। इसके अलावा शोधकर्ताओं द्वारा सफारी में एक और बग देखा गया।
बता दें कि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी जानकारी नही दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एप्पल जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेगी।