iPhone में शामिल होंगे ये दो लोकप्रिय एंड्रॉयड फोन्स वाले फीचर्स, जानें

4/8/2020 11:14:05 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने आईफोन्स में दो ऐसे फीचर्स शामिल करने वाली है जो आपने आमतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखें ही होंगे। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक iOS 14 में एप ड्रॉर फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा। होम स्क्रीन पर विजेट्स का इस्तेमाल भी कम्पनी करेगी। इसके अलावा आप अब एंड्रॉयड की तरह ही बैकग्राउंड इमेज को भी पहले से बेहतर तरीके से अजस्ट कर पाएंगे। 

कब उपलब्ध होगा iOS 14

एप्पल अपने iOS के नए वर्जन को आमतौर पर जून में आयोजित होने वाले WWDC इवेंट में पेश करती है लेकिन कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते यह इवेंट इस बार सिर्फ ऑनलाइन ही रखा जाएगा, यानी डिवैलपर्स को एक दूसरे से मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन 12 को नए iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static