इंटेक्स ने लांच किए H-50 और H-60 हैडफोन
2/8/2018 11:17:29 AM

जालंधरः भारत की एक्सेसरी निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी बजट श्रेणी में दो नए हैडफोन लांच कर दिए है। कंपनी ने इन हैडफोन्स को H-50 और H-60 के नाम से पेश कर दिया है। कंपनी ने इन हैडफोन्स की कीमत 840 रुपए और 1,099 रुपए रखी है। कलर अॉप्शन की बात करें तो H-50 मॉडल रेडियंट रेड कलर आॅप्शन और H-60 मॉडल सिल्वर कलर आॅप्शन में उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा H-50 और H-60 हैडफोन में एडजस्टेबल हैडबैंड के साथ लचीला और आरामदायक कुशनिंग on-ear pads हैं। दोनों मॉडल्स में इन-बिल्ट किए गए माइक और डिजिटल नियंत्रणों के माध्यम से कॉल आंसरिंग की सुविधा दी गई है। इन हैडफोंस में AUX की सुविधा दी गई है जिसकी मदद से आप इसे मल्टीपल डिवाइस जैसे कि पीसी, टैबलेट, मोबाइल और टीवी में कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें Noise Cancellation फीचर भी दिया गया है जो कि म्यूजिक के दौरान आपको बाहरी शोर से परेशान होने से बचाएगा।