कोरोना वायरस को लेकर Instagram का नया फीचर करेगा लोगों को जागरूक
3/15/2020 5:56:27 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए Instagram ने नई फीड सेवा शुरू की है। इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि हम लोगों तक कोरोना वायरस की हर एक जानकारी को पहुंचाना चाहते हैं। यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी जा रही जानकारियां मिलेंगी।
इंस्टाग्राम ने बताया है कि अब यूजर्स COVID-19 से जुड़े AR इफेक्ट्स सर्च नहीं कर सकेंगे। कम्पनी का कहना है कि भ्रामक जानकारी और नुकसानदायक कॉन्टेंट रोकने व कोरोना वायरस से जुड़ी सही अपडेट लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। कम्पनी ने इन इफैक्ट्स को इस लिए हटाया है क्योंकि इनके जरिए कोरोना वायरस का अनुमान, जांच और इलाज जैसे दावे किए जा रहे थे।
To help people get relevant and up-to-date resources, we will start showing more information from @WHO and local health ministries at the top of Instagram’s Feed in some countries. pic.twitter.com/czAHYItlEx
— Instagram Comms (@InstagramComms) March 13, 2020
कोरोना वायरस की आधिकारिक वैबसाइट के मुताबिक, इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 156,592 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं अभी तक 5,799 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 75,761 लोगों को बचा लिया गया है। सबसे ज्यादा चीन के हुबेई के नागरिक संक्रमित हुए हैं।
We wanted to provide some updates on our efforts to support the Instagram community at this time. The following updates will all be available from today. https://t.co/AYvJdcKgWH
— Instagram Comms (@InstagramComms) March 13, 2020