स्नैपचैट और यूट्यूब को टक्कर देगी इंस्टाग्राम की नई IGTV एप्प
6/21/2018 1:15:40 PM
जालंधर- सैन फ्रांसिस्को में अायोजित एक इवेंट के दौरान प्रसिद्व फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम ने IGTV नामक एक नई एप्प को लांच कर दिया है। इस एप्प में यूजर्स अब एक घंटे तक के वीडियो को अपलोड कर सकते हैं, जोकि पहले एक मिनट तक सीमित था। हालांकि IGTV एक स्टैंडअलोन एप्प है, लेकिन यूजर्स इसे इंस्टाग्राम एप्प के अंदर भी देख सकेंगे। इसके साथ ही IGTV एप्प में यूजर्स "फॉर यू " और "पापुलर" टैब में स्वाइप कर लंबे प्रारुप की वीडियोज को देख सकते हैं। वहीं यूजर्स डायरेक्ट अॉपशन में दोस्तों को वीडियो, कमेंट भेज सकते हैं और इस नई एप्प पर इंस्टाग्राम चैनल भी बना सकते हैं। माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम की इस नई एप्प से स्नैपचैट डिस्कवर के अलावा यूट्यूब को भी टक्कर मिलेगी।
1 अरब से पार हुई यूजर्स की गिनती
वहीं फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि इंस्टाग्राम के दुनियाभर में 1 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। पिछले साल सिंतबर में कंपनी के दुनियाभर में 80 करोड़ यूजर्स थे। इस दौरान कंपनी ने 20 करोड़ यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है।
कंपनी ने को-फाउंडर का बयान
इंस्टाग्राम के को-फाउंडर Kevin Systrom ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म के साथ 1 अरब लोगों का जुडना दिखाता है कि लोग हमारे प्लेटफॉर्म को पसंद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ता रहेगा।
अापको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कंपनी को सबसे ज्यादा ग्रोथ स्टोरी से मिली थी। कंपनी ने इस दौरान स्टोरी में GIFs, इमोजी स्लाइडर्स और पोल्स को जोड़कर अट्रैक्टिव बनाया है, जिससे उसे यूजर का बेस बढ़ाने में मदद मिली है।