इंस्टाग्राम स्टोरी में जल्द शामिल होगा यह नया फीचर, टैस्टिग शुरु

1/18/2018 5:17:17 PM

जालंधर- प्रसिद्व फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। जिसमें यूजर्स अब Stories फीचर में बैकग्राउंड कलर को चेंज कर उसपर कुछ भी लिख सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने इस नए फीचर की टैस्टिग शुरु कर दी है और जल्द ही इसे एप्प में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

वहीं इस फीचर के अाने के बाद अापको Stories फीचर के  बैकग्राउंड में एक तस्वीर को एड कर सकते हैं और ग्रेडिएंट रंग को चुन सकते हैं। वहीं यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है तो हो सकता है कि अपडेट करने के बाद भी आप अपने एप पर इस फीचर को देख पाएं।

 

बता दें कि पिछले साल नवंबर में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने इस महीने की शुरूआत में हैशटैग फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स डायरेक्टली हैशटैग को फॉलो कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static