इंस्टाग्राम में जल्द शामिल होगा काम का फीचर, स्टोरीज़ को ड्राफ्ट में सेव रखने की मिलेगी सुविधा
3/26/2021 11:17:47 AM

गैजेट डैस्क: इंस्टाग्राम में बहुत ही काम का नया फीचर जल्द शामिल होने वाला है जिसके बाद यूजर्स अपनी स्टोरीज़ को ड्राफ्ट में सेव कर सकेंगे। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में लगभग 50 करोड़ लोग इंस्टाग्राम स्टोरीज़ फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के लिए कई फीचर्स जारी किए जा चुके हैं जिनमें GIFs, स्टीकर्स और बैकग्राउंज म्यूजिक आदि शामिल है। इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी एडम मोसेरी ने ट्विटर के जरिए दी है जो कि इंस्टाग्राम के हेड हैं। एडम के अलावा भी कई अन्य लोगों ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
You asked and we're delivering... story drafts coming soon 📣
— Adam Mosseri 😷 (@mosseri) March 23, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले स्नैपचैट द्वारा स्टोरीज़ फीचर को जारी किया गया था जिसके बाद इंस्टाग्राम ने भी इसे कॉपी कर लिया और अब तो व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर भी स्टोरीज़ लगाने की ऑप्शन मिलती है।
Let's take a look at the upcoming Story Draft feature in #Instagram 👀 https://t.co/kA3DeWIIXm pic.twitter.com/CT8ORvIn5R
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) March 23, 2021