इंस्टाग्राम में शामिल हुआ नया फीचर, अब कम्पयूटर से भी कर सकेंगे डायरेक्ट मैसेजिंग का उपयोग

4/11/2020 2:10:53 PM

गैजेट डैस्क: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक ऐसे नए फीचर को शामिल किया गया है जिसके जरिए आप एप को ओपन किए बिना भी अपने फ्रेंड्स को मैसेज कर सकेंगे। ऐसा इसलिए सम्भव हो पाया है क्योंकि कम्पनी ने वेबसाइट पर भी डायरेक्ट मैसेजिंग की सपोर्ट को शामिल कर दिया है। इसकी जानकारी कम्पनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसमें कम्पनी ने लिखा है कि अब आप डेस्कटॉप से भी इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं, आप दुनिया में कहीं पर भी हों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

 

एप की तरह ही काम करता है यह फीचर

आपको बता दें कि डायरेक्ट मैसेज फीचर काफी हद तक मोबाइल एप की तरह ही काम करता है। नई चैट शुरू करने के साथ ही इंस्टाग्राम वेब के यूजर डायरेक्ट मैसेज ऐक्सेस कर नया ग्रुप भी बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर किसी मैसेज पर डबल टैप कर उसे लाइक भी कर सकते हैं, मैसेज के 'सीन' स्टेटस चेक कर सकते हैं और फोटो भी शेयर कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static