इंस्टाग्राम ने भी ई-कॉमर्स की तरफ बढ़ाये कदम

3/20/2019 11:42:32 AM

सान फ्रांसिस्को : तस्वीरें साझा करने वाले लोकप्रिय मंच इंस्टाग्राम ने ई-कॉमर्स की दिशा में कदम बढ़ाये हैं। कम्पनी ने अपने उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर ही चुनिंदा ब्रांड के उत्पादों को खरीदने की सुविधा देने की शुरुआत की है। कंपनी ने सीमित स्तर पर अमेरिका में मंगलवार को प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत की। इसके तहत इंस्टाग्राम एप के बीटा संस्करण में उत्पाद खरीदने की सुविधा दी गयी है। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि, ‘‘हम इंस्टाग्राम पर उत्पाद खरीदने की सुविधा दे रहे हैं। यदि आपको कोई उत्पाद पसंद आता है तो अब आप इंस्टाग्राम एप से बाहर गये बिना ही उसे खरीद सकते हैं।’’ कंपनी ने कहा कि चेकआउट बटन दबाते ही उपभोक्ता को संबंधित उत्पाद के आकार एवं रंग संबंधी विकल्प चुनने को मिलेगा इसके बाद वे एप से बाहर निकले बिना ही भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले उपभोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर कोई उत्पाद पसंद आने पर उसे खरीदने के लिये संबंधित ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जाना होता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static