Instagram ने पेश किया नया प्लेबैक फीचर, आपको दिखाएगा इस साल की टॉप 10 स्टोरीज

12/12/2021 1:57:27 PM

गैजेट डेस्क: मेटा की स्वामित्व वाले फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने नया प्लेबैक फीचर पेश कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स साल 2021 की अपनी टॉप-10 स्टोरीज को एक साथ देख सकेंगे। यह फीचर आपकी बेस्ट स्टोरीज को एक साथ शो करेगा।

खास बात यह है कि Instagram ने अपने प्लेबैक फीचर में एडिट का भी विकल्प दिया है। प्लेबैक में मौजूद यदि कोई फोटो या फिर वीडियो आपको पसंद नहीं है तो आप उसे एडिट कर सकते हैं। प्लेबैक फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है और अगले एक सप्ताह तक रहेगा।

आपको बता दें कि इस साल जारी किए गए इस आखिरी फीचर में इंस्टाग्राम ने आपके ऑरिजनल म्यूजिक से छेड़छाड़ नहीं की है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने किसी स्टोरी में कोई म्यूजिक डाला है तो प्लेबैक 2021 की स्टोरीज में उसे वैसे ही रखा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static