इंस्टाग्राम ने अपने इस खास फीचर की टेस्टिंग को किया बंद !

6/16/2018 5:38:13 PM

जालंधर- फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है वहीं कंपनी ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे किसी व्यक्ति की स्टोरी का अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो इंस्टाग्राम उस व्यक्ति को एक मैसेज के जरिए अलर्ट करेगा। वहीं जानकारी के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग बंद कर दी है। कंपनी इस फीचर को सभी के लिए रिलीज नहीं करेगी यानि अब स्टोरीज का स्क्रीनशॉट लेने पर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

बज्जफीड न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम ने आधिकारिक रूप से एक बयान में कहा है कि इस फीचर की टेस्टिंग खत्म हो गई है। वहीं यह उन लोगों के लिए राहत की बात है जो दूसरे लोगों की इंस्टाग्राम स्टोरी को स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए यूज करते हैं।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स अभी भी देख सकते हैं कि उनकी स्टोरी को किसने देखा है। एेसा करने के लिए उन्हें स्टोरी के ऊपर स्वाइप अप करना होता हैं। वहीं अापको बता दें कि स्क्रीनशॉट लेने की जानकारी देने वाले इस फीचर को सबसे पहले स्नैपचैट द्वारा पेश किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static