Instagram hack: हैकर्स ने चुराए सेलिब्रिटीज के फोन नंबर और ईमेल ऐड्रेस जैसी अहम जानकारियां
9/3/2017 2:26:33 PM

जालंधरः एक बार फिर हैकर्स ने फिल्म स्टार्स के अकाउंट्स के कॉन्टैक्ट्स डीटेल्स में सेंध लगाई है। खबर के अनुसार, इस बार हैकर्स ने इंस्टाग्राम की ही खामियों का फायदा उठा कर ऐसा किया है। इनमें अकाउंट्स से कॉन्टैक्ट्स और ईमेल ऐड्रेस जैसी अहम जानकारियां शामिल हैं।
इंस्टाग्राम ने कहा है कि हैकर्स का मुख्य फोकस यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी है। इस समय हैकर्स ने हाई फ्रोफाइल यूजर्स को टार्गेट किया है। हमेशा की तरह हम यूजर्स को सिक्योरिटी को लेकर अगाह करते हैं ताकि वो किसी तरह संदिग्ध ऐक्टिवेशन को ध्यान में रखें।
इंस्टाग्राम ने इस हैकिंग के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कहा गया है, ‘हमने हाल में ही यह पाया है कि एक या कुछ लोगों ने मिल कर इंस्टाग्राम के हाई प्रोफाइल यूजर्स की जानकारियां चुराई हैं इनमें कॉन्टेक्ट डीटेल्स और ईमेल आईडी शामिल हैं। इसे इंस्टाग्राम के API में बग के इंजेक्ट करके किया गया है। किसी भी अकाउंट्स के पासवर्ड्स चोरी नहीं हुए हैं। हमने इसका हल कर लिया है और अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है।’