इंस्टाग्राम में शामिल हुई फेसबुक मैसेंजर रूम की सपोर्ट, अब एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

5/23/2020 10:30:14 AM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने कुछ दिन पहले ही अपनी मैसेंजर एप्प में नए रूम फीचर को जोड़ा गया है जिसकी मदद से फेसबुक मैसेंजर के जरिए 50 लोग एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। अब इस फीचर को इंस्टाग्राम में भी शामिल कर दिया गया है। एप्प को अपडेट करने के बाद यूजर्स एक बटन पर क्लिक करके मैसेंजर रूम के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। इसमें दोस्तों को इनवाइट करने का ऑप्शन व रूम को लॉक करने का भी फीचर मिलेगा, जिसके जरिए मीटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई उसे ज्वाइन नहीं कर सकेगा। मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन जल्द ही व्हाट्सएप वेब में भी आने वाला है।

 

किस तरह इस्तेमाल करें यह फीचर

इंस्टाग्राम ने मैसेंजर रूम फीचर का उपयोग करने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप डायरेक्ट मैसेज में जाएं। इसके बाद आपको वीडियो चैट का एक आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपको रूम क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा, जिसे टैप करते ही आप लोगों को रूम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेज सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपके फोन में मैसेंजर एप्प का होना अनिवार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static