सामने अाई क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 1000 की अहम जानकारी

6/24/2018 5:05:09 PM

जालंधर- अमरीकी तकनीकी कंपनी क्वॉलकॉम ने इस साल यानी 2018 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को लांच किया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी स्नैपड्रैगन 850 के बाद अब क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 1000 को करेगी, वहीं इस प्रोसेसर की कुछ डीटेल्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यह नया प्रोसेसर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 वाली डिवाइस की ARM (Advanced RISC Machines) में इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मुकाबला इंटेल की वाई और यू सीरीज के चिपसेट से होगा जो 4.5W और 15W की पावर देते हैं।

 

PunjabKesari

 

इसके साथ बताया जा रहा है कि स्नैपड्रैगन 1000 प्रोसेसर को टैबलेट और अल्ट्राबुक लैपटॉप्स में इस्तेमाल किया जाएगा और सीपीयू को 6.4W की पावर देगा। इसका टोटल पावर ड्रॉ 12W तक हो सकता है। इस प्रोसेसर में 16जीबी की LPDDR4X रैम का इस्तेमाल होगा और इस प्रोसेसर का साइज 20X15mm है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि स्नैपड्रैगन 1000 प्रोसेसर की डिटेल्स अाने से पहले स्नैपड्रैगन 850 के अाने की उम्मीद की जा रही थी और कहा जा रहा था कि स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर को लांच किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static