Infinix ने भारतीय बाजार में उतारा सबसे अफॉर्डेबल पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
3/7/2020 11:03:42 AM
गैजेट डैस्क: हॉगकॉग की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix ने सबसे अफॉर्डेबल पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाले S5 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी इस फोन को बजट सेगमेंट में लेकर आई है। Infinix ने बताया है कि इस फोन में DTS-HD सराउंड साउंड टेक्नॉलजी दी गई है और यह 14 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आता है।
- Infinix S5 Pro की कीमत 9,999 रुपये है और इसकी बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस (फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट) में पॉप्युलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Catch the #PopOut specs of Infinix S5 Pro, launching on the 6th of March. #InfinixIndia #InfinixS5Pro pic.twitter.com/SPfYVGLho6
— InfinixIndia (@InfinixIndia) March 1, 2020
Infinix S5 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.53 इंच की फुल HD+ |
प्रोसैसर | मीडियाटेक ऑक्टाकोर Helio P35 |
रैम | 4 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज | 64 जीबी |
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज | माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक |
रियर कैमरा सैटअप | 48MP (प्राइमरी) + 2MP (पोट्रेट) |
सैल्फी कैमरा | 16MP |
बैटरी | 4,000mAh |