विंडोज़ 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Infinix ने भारत में एक साथ लॉन्च किए दो लैपटॉप्स

12/9/2021 11:51:07 AM

गैजेट डेस्क: हांगकांग की गैजेट्स निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने आखिरकार भारत में अपने दो नए लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से Infinix InBook X1 को इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर की ऑप्शन के साथ लाया गया है, वहीं InBook X1 Pro को सिर्फ एक ही प्रोसैसर इंटेल कोर i7 के साथ लॉन्च किया गया है। 

Infinix InBook X1 के कोर आई 3, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये बताई गई है, वहीं Core i5 के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है।

आपको बता दें कि Infinix InBook X1 Pro को 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध किया जाएगा जिसकी कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। Infinix InBook X1 सीरीज के लैपटॉप की बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी।

Infinix InBook X1 की स्पेसिफिकेशन्स

  1. विंडोज 11 होम पर काम करने वाले Infinix InBook X1 लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है जोकि 300 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  2. इस लैपटॉप को इंटेल Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 की ऑप्शन के साथ लाया गया है।
  3. InBook X1 में इंटेल UHD ग्राफिक्स कार्ड और HD वेबकैम मिलता है।
  4. इसमें 1.5W के स्टीरियो स्पीकर और 0.8W के ट्वीटर्स भी दिए गए हैं।
  5. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।
  6. इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 की सपोर्ट भी दी गई है।
  7. Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी मौजूद है जोकि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix InBook X1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस लैपटॉप में भी इस्तेमाल करने के लिए Windows 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम ही मिलता है।
  2. इसमें 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है जोकि 300 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।
  3. इसमें इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर, 16 जीबी तक LPDDR4X रैम और 512 जीबी तक M.2 SSD स्टोरेज मिलती है।
  4. इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स और HD वेबकैम मिलेगा। 
  5. इस लैपटॉप में भी 1.5W का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है जिसके साथ 0.8W के ट्वीटर्स भी मौजूद हैं।
  6. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।
  7. इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 की सपोर्ट भी दी गई है।
  8. Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी मिलती है जोकि 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static