वीडियो देखने के मामले में भारतीयों ने छोड़ा चीन को पीछे, दिन में इतने घंटे फोन पर बिता रहे यूजर्स

10/10/2021 11:26:32 AM

गैजेट डेस्क: कोरोना महामारी के बाद भारतीय यूजर्स स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं। अब यूजर्स दिन में 4.8 घंटे अपने फोन पर बिता रहे हैं। एक रिपोर्ट में समाने आया है कि कोरोना लॉकडाउन के बाद 35 करोड़ भारतीय यूजर्स दिन में 4.8 घंटे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रबंधन सलाहकार कंपनी बेन एंड कंपनी (Bain & Company) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि भारतीयों ने देशव्यापी लॉकडॉउन के दौरान ऑनलाइन वीडियोज जमकर देखी हैं। लोगों का वीडियो देखने में बिताए जाने वाला समय 60 से 70 फीसदी तक बढ़ गया है। भारत में आज इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 60 फीसदी ऑनलाइन वीडियो देखते हैं। 2018 और 2020 के मुकाबले वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या 24 फीसदी बढ़ी है, जो चीन की तुलना में दोगुनी है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके आंकड़े अभी ओर तेजी से बढ़ सकते हैं। भारत में करीब 64 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 55 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं। ज्यादा तर लोगों को लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो देखना पसंद है। लंबे वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले ज्यादा बढोत्तरी देखी गई है। 2018 से 2020 के मुकाबले करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी इसमें हुई है। इस रिपोर्ट में विश्लेषकों ने 15 सेकेंड से दो मिनट तक की अवधि की वीडियोज को छोटी वीडियो और दो मिनट से अधिक की वीडियो को लंबे वीडियो माना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static