गूगल ने शेयर किया लॉकडाउन के बाद का डाटा, कहा 77 प्रतिशत तक कम हुई आवाजाही

4/4/2020 6:58:19 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने कोरोना वायरस के चलते लोगों की मूवमेंट से जुड़ा डाटा शेयर किया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि लोग इस लॉकडाउन को फॉलो कर रहे हैं और भारत में पब्लिक प्लेसेज पर लोगों की मूवमेंट में कमी आई है। इस रिपोर्ट में भारतीय डाटा को छह हिस्सों में कैटिगराइज किया है। इनमें रिटेल और रिक्रिएशन, ग्रोसरी और फार्मेसी, पार्क्स, ट्रांजिट स्टेशंस, वर्कप्लेसेज और रेजीडेंशल एरिया शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल यूजर्स के पार्क, शॉप्स, रेस्तरां, बस, मेट्रो और रेलवे स्टेशंस पर मूवमेंट में मार्च के आखिर तक तेजी से गिरावट आई है।

  • भारत के लिए इस रिपोर्ट में 77 प्रतिशत कमी रिटेल और रिक्रिएशन प्लेसेज में देखने को मिली है, ऐसी जगहों में रेस्तरां, कैफे, शॉपिंग सेंटर, थीम पार्क्स, म्यूजियम, लाइब्रेरी और मूवी थिअटर्स आदि शामिल हैं। वहीं पार्क्स में लोगों का जाना मार्च के आखिर तक करीब 57 प्रतिशत तक कम हो गया। पब्लिक ट्रांजिट स्टेशंस जैसे-बस स्टॉप्स, मेट्रो स्टेशंस और रेलवे स्टेशंस पर जाने वाले लोगों की संख्या 71 प्रतिशत कम हो गई है। इसी तरह वर्कप्लेस पर जाने वाले लोगों की मूवमेंट में भी 47 प्रतिशत तक की कमी आई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static