भारत में लांच हुई इंडियन स्काउट बॉबर, जानें डिटेल्स

11/25/2017 2:53:21 PM

जालंधर- भारत में इंडियन मोटरसाइकिल ने नई बाइक बॉबर को लांच कर दिया है। इस नई बाइक की कीमत 12.99 लाख रुपए है और इसे 50,000 रुपए की राशि देकर बुक करवाया जा सकता हैं। कंपनी ने अपनी इस नी बाइक को रेड, थंडर ब्लैक, थंडर ब्लैक स्मोक, स्टार सिल्वर स्मोक और कांस्य स्मोक के पांच अलग-अलग कलर्स में पेश किया है। 

PunjabKesari

इंजन 

इस नई बाइक में कंपनी ने 1,133 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है जोकि 100 बीएचपी पर 97.6 एनएम के टॉर्क को जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

PunjabKesari
डिजाइन 

इस बाइक में चौड़े टायर्स, चॉप्ड फेंडर्स, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, लेदर सीट्स दी गई हैं। इसके हेडलैम्प को चारों तरफ से क्रोम से लैस किया गया है, जबकि इसके अलॉय वील्ज काले रंग के हैं।

PunjabKesari

अन्य फीचर्स

भारतीय स्काउट बॉबर का वजन 251 किलोग्राम है और ब्रेकिंग सिस्टम को K761 130 / 90-16 73 एच (फ्रंट) और 150 / 80-16 71 एच (रियर) टायर के साथ 16 इंच के व्हील 298 मिमी डिस्क्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वहीं बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static