भारतीय कंपनी ने 875 रुपए में लांच किया नया फीचर फोन
5/29/2018 5:53:28 PM
जालंधर- घरेलू मोबाइल कंपनी Ziox मोबाइल्स ने अपने दो नए फीचर फोन्स Ziox X7 और Ziox X3 को लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों फीचर फोन ड्यूल सिम कार्ड वाले हैं और Ziox X7 स्मार्टफोन की कीमत 899 रुपए रखी है जबकि Ziox X3 स्मार्टफोन की कीमत 875 रुपए है। दोनों ही डिवाइस मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट करते हैं। यानी आप दोनों डिवाइसों में इंग्लिश के साथ रीजनल भाषा में भी मैसेज पढ़ सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Ziox X7 और Ziox X3 में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ब्लूटूथ और जीपीआरएस फीचर से लैस है। इसके अलावा इन दोनों फीचर फोन में वायरलैस FM radio, LED टॉर्च, मोबाइल ट्रैकर और कई प्री-लोडेड गेम दिए गए हैं। वहीं Ziox X7 फीचर फोन में 1000mAh की बैटरी लगी है। Ziox X3 स्मार्टफोन में 800mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि इन फीचर फोन में यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगी। इसके चलते उन्हें फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा और यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा।