भारत में घट गई है मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड, जानें पहले नम्बर पर कौन है

5/22/2020 6:17:56 PM

गैजेट डैस्क: भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में तीन पायदान नीचे खिसक कर 132वें स्थान पर आ गया है। Ookla ने अप्रैल महीने के स्पीडटेस्ट के आंकड़े पेश किए हैं जिनमें बताया गया है कि भारत में औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 9.81 Mbps रही, वहीं इसकी औसत अपलोड स्पीड 3.98 Mbps रही है। स्पीडटेस्ट करने वाली कम्पनी Ookla हर महीने मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के आधार पर 139 देशों की सूची बनाती है।

PunjabKesari

टॉप 5 में हैं ये देश

स्पीडटेस्ट में पहले नम्बर पर दक्षिण कोरिया है जहां डाउनलोड स्पीड 88.01 Mbps और अपलोड स्पीड 18.14 Mbps रही है। वहीं टॉप पांच में अन्य देश कतर, चीन, यूएई और नीदरलैंड रहे हैं। 

अब बात की जाए पड़ोसी देश की तो जहां नेपाल भारत से पांच पायदान ऊपर पहुंचते हुए 111वें नंबर पर रहा, वहीं पाकिस्तान ने 112वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा दो अन्य पड़ोसी देश श्रीलंका को 115वां और बांग्लादेश को 130वां स्थान मिला है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static