Google Maps में पेश हुआ Incognito mode , इस तरह करें एक्टिव

10/3/2019 5:49:28 PM

गैजेट डेस्क : टेक कंपनी गूगल ने अपने मैपिंग सर्विस गूगल मैप्स में बड़ा बदलाव करते हुए इसमें इन्कॉग्नीटो मोड (Incognito mode) को जोड़ा है। इस नए इन्कॉग्नीटो मोड की शुरुआत के साथ किसी डिवाइस की गूगल मैप्स एक्टिविटी को यूज़र्स के गूगल एकाउंट पर सेव नहीं किया जायेगा। हालांकि इन्कॉग्नीटो   मोड पर काम करने पर यूज़र्स को एक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा।


गूगल मैप्स में इन्कॉग्नीटो मोड इस तरह करें एक्टिव 

 

Related image

 

इसकी घोषणा कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में की थी। 'इनकॉग्निटो मोड' पहली बार Google Chrome में वर्ष 2008 में पेश किया गया था। गूगल ने पहले इस सुविधा को अपने YouTube प्लेटफॉर्म में पेश किया था। यूज़र्स अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करके मेन्यू से इनकॉगनिटो मोड को एक्टिव कर सकते हैं। 

 

यह फीचर कभी भी डीएक्टिवेट की जा सकती है। यदि कोई  यूज़र्स अधिक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस चाहता है जैसे कि रेस्तरां की सजेशन्स , आवागमन के बारे में जानकारी और अन्य फीचर्स जो यूज़र्स ने अपनी सेटिंग्स में सेट किये हैं। नया इनकॉगनिटो मोड इस महीने से एंड्रॉइड पर रिलीज़ कर दिया जायेगा देगा  और इसके बाद  iOS पर यह जल्द ही आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static