हीरो मोटोकॉर्प ऑटो एक्सपो 2018 में पेश करेगी अपनी सबसे दमदार बाइक

1/28/2018 3:58:03 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी सबसे दमदार बाइक को पेश करने वाली है। इस बाइक का लुक और स्टाइल बहुत कुछ 2016 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई हीरो की कॉन्सेप्ट बाइक XF3R जैसा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को 2018 के अंत तक भारत में लांच कर सकती है।

PunjabKesari

हीरो ने फिलहाल इस बाइक की तकनीकी जानकारी मुहैया नहीं कराई है, लेकिन इंजन को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल-पॉट मिल इंजन होगा जो 300cc का हो सकता है। बाइक में लगा इंजन लगभग 25 से 28 bhp की पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

 

इसके अलावा बाइक के सभी लाइट्स एलईडी हैं और ट्विन-पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम के साथ सिंगल साइड स्विंगआर्म इसे और भी बेहतर बनाता है। हीरो XF3R को कंपनी ने न सिर्फ एक बेहतर ऑफर वाली बाइक बनाया है बल्कि माइलेज के मामले में भी हीरो ने इस बाइक को किफायती बनाया है। फिलहाल हीरो मोटोकार्प ने इसपर कोई जानकारी देने से मना कर दिया है कि यह बाइक प्रोडक्शन रेडी मॉडल होगी या नहीं जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static