भारत में लांच हुअा i-Life का ZED BOOK लैपटॉप, जानें फीचर्स

4/26/2018 3:55:43 PM

जालंधर- अाज के समय भारत में कई कंपनिया अपने नए लैपटॉप पेश कर रही है, जिनमें कई शानदार फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। इसी बीच अमरीकी कंपनी I-Life ने भी भारत में अपना एक नया लैपटॉप कर दिया है। इस नए लैपटॉप का नाम ZED BOOK है और कंपनी ने इसे गोल्ड और ग्रे कलर वेरियंट में पेश किया है।

 

कीमत व उपलब्धता

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपए रखी है और इसकी डिलीवरी 3 मई से शुरू होगी। ग्राहक इस ZED BOOK नामक लैपटॉप को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

i-Life ZED BOOK के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की टच-स्क्रीन डिस्प्ले है और इस डिस्प्ले को अलग भी किया जा सकेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप में इंटेल का एटम क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें शामिल बैटरी 6 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। अब देखना होगा कि भारतीय मार्केट से इस नए लैपटॉप को कैसा रिस्पांस मिलता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static