वीडियो कॉलिंग की सुविधा के साथ TCL ने भारत में लॉन्च किया iFFalcon 55 इंच SMART TV

9/11/2021 11:51:01 AM

गैजेट डेस्क: टीवी निर्माता कंपनी TCL ने iFFalcon K72 55 इंच का 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एक्सटर्नल कैमरा दिया गया है और इसमें एंड्रॉयड 11 की सपोर्ट भी मिलती है। कीमत की बात की जाए तो iFFalcon K72 55 इंच 4K TV की कीमत 51,999 रुपए रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से ब्लैक कलर में शुरू हुई है। इस टीवी के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी, इसके अलावा आप इसे 1,778 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

iFFalcon K72 55 की स्पेसिफिकेशन

  1. इसमें आपको डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस की सपोर्ट मिलती है।
  2. इसके साथ एक्सटर्नल कैमरा कंपनी की तरफ से ही मिलेगा।
  3. यह स्मार्ट टीवी HDR10 समेत एचडीआर के कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
  4. TCL का दावा है कि इस टीवी पर गेमर्स लैग फ्री और ब्लर फ्री गेम खेल सकेंगे।
  5. टीवी के पैनल की क्वॉलिटी QLED है।
  6. इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ Hostar जैसी एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगी और अन्य एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर की सपोर्ट दी गई है।
  7. कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, SPDIF पोर्ट, ब्लूटूथ और डुअल बैंड वाई-फाई पोर्ट दिया गया है।
  8.  रिमोट में गूगल असिस्टेंट की सुविधा मिलेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static