घर से कर रहे हैं काम तो बंद कर दें अपनी एलेक्सा डिवाइस, नहीं तो चोरी हो सकती है निजी जानकारी
3/28/2020 11:46:25 AM
गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी घर से काम कर रहे हैं तो आपको अपने एलेक्सा डिवाइस को बंद कर देने चाहिए नहीं तो आपकी निजी जानकारी लीक व चोरी हो सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विशेषज्ञों ने कारोबारियों और वकीलों को गोपनीय मामलों पर चर्चा करने या बिजनेस कॉल रिसीव करने से पहले इन डिवाइसेज को बंद करने की सलाह दी है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि एलेक्सा और गूगल के स्मार्ट स्पीकर अपने आप शुरू हो जाते हैं और एक दिन में कम-से-कम 19 बार यूजर्स की बातें रिकॉर्ड करते हैं।