अाइडिया लाया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 39.2GB डाटा

6/27/2018 4:46:12 PM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने अपने यूजर्स के एक नए प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत कंपनी 227 रुपए रखी है। इसमें यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट और अनलिमिटेड डायलर ट्यून सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस नए प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.4GB डाटा यानी कुल 39.2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रतिदिन 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट्स लिमिट के आधार पर मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। साथ ही यूजर्स इस प्लान में 100 फ्री एसएमएस का लुफ्त भी उठा सकते है। टैलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, आइडिया इस प्लान के साथ कुछ फ्री कॉन्टेस्ट बेनिफिट्स भी दे रहा है।

Image result for idea users

वहीं, हाल ही में अाइडिया ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए कैशबैक अॉफर को पेश किया था। इस अॉफर में अाइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यूजर्स को इस कैशबैक को पाने के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दौरान SonyLIV मेंबरशिप को लेना होगा। टैलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को 150 रुपए के प्लान में 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यानी कि यूजर्स को हर महीने में 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस अॉफर के तहत वर्ल्ड कप सीजन के दौरान SonyLIV एप्प पर अब अाप फुटबॉल मैच को लाइव देख सकते है। अाइडिया का यह अॉफर सिर्फ Nirvana पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static