Idea ने लांच किए अाठ नए पोस्टपेड प्लान, जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
12/14/2017 9:50:02 AM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी Idea ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए आठ नए निर्वाणा प्लान जारी किए हैं। जिनकी कीमतें 389 रुपए से लेकर 2,999 रुपए के बीच हैं। माना जा रहा है कि आइडिया के इन प्लान की टक्कर, वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान और एयरटेल के इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान से होगी।
प्लान डिटेल्स
1. 389 रूपए
डाटा-10GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी + नेशनल रोमिंग – सिर्फ इनकमिंग)
एसएमएस- प्रतिदिन 100
2. 499 रूपए
डाटा- 20GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी + नेशनल रोमिंग)
एसएमएस- प्रतिदिन 100
3. 649 रूपए
डाटा- 35GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी + नेशनल रोमिंग)
एसएमएस- प्रतिदिन 100
4. 999 रूपए
डाटा- 60GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी + नेशनल रोमिंग)
एसएमएस- प्रतिदिन 100
5. 1,299 रूपए
डाटा- 85GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल + एसटीडी + नेशनल रोमिंग) और 100 मिनट आईएसडी
एसएमएस- प्रतिदिन 100
6. 1,699 रूपए
डाटा- 110GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल + एसटीडी + नेशनल रोमिंग) और 100 मिनट आईएसडी
एसएमएस- प्रतिदिन 100
7. 1,999 रूपए
डाटा- 135GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल + एसटीडी + नेशनल रोमिंग) और 200 मिनट आईएसडी
एसएमएस- प्रतिदिन 100
8. 2,999 रूपए
डाटा- 220GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड कॉल (लोकल + एसटीडी + नेशनल रोमिंग) और 200 मिनट आईएसडी
एसएमएस- प्रतिदिन 100
अन्य सुविधाएं
- सभी निर्वाणा प्लान में आइडिया पोस्टपेड यूज़र को 12 महीनों के लिए मुफ्त आइडिया म्यूज़िक, आइडिया मूवीज़ और आइडिया गेम्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।
- यूजर्स को 12 महीने का मैगज़ीन सब्सक्रिप्शन ( हर मीने 5 किताबें मुफ्त) भी मिलेगी है जिसे माय आइडिया एप्प से पाया जा सकता है। इन प्लान में यूज़र को बचा हुआ डाटा अगली बिलिंग साइकिल में ले जाने का विकल्प मिलता है।
- आइडिया के निर्वाणा पोस्टपेड प्लान में 5 कनेक्शन तक फैमिली प्लान लिए जा सकते हैं। यूज़र इस ऑफर के तहत, हर प्लान का अलग फायदा लेने के साथ कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। आइडिया हर नए सदस्य के लिए 10 जीबी तक अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रही है।