अाइडिया के इन ग्राहकों को मिलेगा 150 रुपए का कैशबैक

6/25/2018 11:26:16 AM

जालंधरः टैलीकॉम अॉपरेटर कंपनी अाइडिया ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए कैशबैक अॉफर को पेश किया है। इस अॉफर में अाइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यूजर्स को इस कैशबैक को पाने के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दौरान SonyLIV मेंबरशिप को लेना होगा। टैलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को 150 रुपए के प्लान में 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यानी कि यूजर्स को हर महीने में 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। 

Idea ने 4G सर्किलों में शुरू की VoLTE सर्विस, यूजर्स को मिलेगा 30GB फ्री डाटा

इसके अलावा इस अॉफर के तहत वर्ल्ड कप सीजन के दौरान SonyLIV एप्प पर अब अाप फुटबॉल मैच को लाइव देख सकते है। अाइडिया का यह अॉफर सिर्फ Nirvana पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए है। साथ ही यूजर्स 149 रुपए वाले प्लान में तीन महीने के लिए स्पोर्ट्स और दूसरे प्रीमियम कंटेंट का भी मजा उठा सकते हैं।
 Ã Â¤Â†Ã Â¤Â‡Ã Â¤Â¡Ã Â¤Â¿Ã Â¤Â¯Ã Â¤Â¾ ने पेश किया नया कॉलिंग प्लान, मिलेगा ये फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि अाइडिया ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Jeeto Bejhijhak,’ के नाम से एक कैशबैक अॉफर पेश किया था। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स को 100 रुपए पर 20 रुपए का कैशबैक कूपन मिल रहा है। इस कैशबैक कूपन को 149 रुपए वाले या उससे ऊपर के रिचार्ज पर इस्तेमाल कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static