iBall स्लाइड ब्रेस-XJ टैबलेट की बिक्री शुरु, इसमें है 7,800mAh की बैटरी

3/10/2018 2:51:13 PM

जालंधरः भारत की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी iBall ने हाल ही में अपनी स्लाइड सीरीज के तहत एक नया टैबलेट स्लाइड ब्रेस-XJ नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 19,999 रुपए रखी है। वहीं, यह टैबलेट ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेडन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया हैं। ग्राहक इस टैबलेट को गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। 
 

आईबॉल स्लाइड ब्रेस-XJ टैबलेट के फीचर्सः

डिस्प्ले  10.1 इंच (1280 x 800 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रो एसडी कार्ड  64GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  7,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटुथ 4.0, USB OTG, माइक्रो HDMI, USB 2.0 और GPS

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static