Hyundai भारत ला सकती है Creta से भी पावरफुल कार, लीक हुई जानकारी

5/16/2020 5:53:06 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में अपनी पैलिसेड (Hyundai palisade) SUV को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती है। ड्राइव स्पार्क की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई के सेल्स डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है कि कम्पनी इस फ्लैगशिप SUV को लाने की सोच रही है, क्योकि भारत में SUV के चाहने वालों के बीच यह कार खूब चर्चा का विष्य बनी हुई है। जब लॉकडाउन खुल जाएगा तो कम्पनी इसे इम्पोर्ट के रास्ते ला सकती है।

PunjabKesari

हुंडई पैलिसेड के इंजन की बात करें तो इसे 3.8 लीटर के वी6 पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 290 बीएचपी की पॉवर तथा 355 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

आधुनिक फीचर्स से है लैस

हुंडई पैलिसेड SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक तकनीक, डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पॉवर एडजस्टेबल सीट आदि दी गई हैं। यह कम्पनी की एक बेहद लग्जरी व प्रीमियम SUV है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static