Hyundai ने भारत में पेश की पहली मोबिलिटी मेंबरशिप स्कीम

8/13/2020 6:18:56 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई ने भारत में पहली मोबिलिटी मेंबरशिप स्कीम पेश कर दी है। इसे खास तौर पर हुंडई कार ओनर्स के लिए लाया गया है ताकि कंपनी आपकी केयर कर सके और आप हमेशा कंपनी के साथ जुड़े रहें। इस मेंबरशिप स्कीम के तहत हुंडई की सभी कारों पर आपको और आपकी फैमिली को एक्सलूसिव बैनिफिट्स दिए जाएंगे। इस बंडल में आपको फिटनेस, मोबिलिटी, शॉपिंग, एंटरटेंनमेंट और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।

आपको मोबाइल एप्लिकेशन में पॉइंट्स मिलेंगे जिनसे आप सभी बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर पाएंगे। इसके जरिए आपकी लाइफस्टाइल से जुड़ी जरूरतों और सफर के दौरान रेंसटोरेंट में खाने आदि की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके तहत भारत में उपलब्ध सभी बैस्ट ब्रैंड्स पर आपको कई एक्साइटिंग ऑफर्स और बैनिफिट्स दिए जाएंगे। कंपनी ने इसे लाइफस्टाइल पार्टनशिप ऑफर बताया है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://membership.hyundai.co.in/ पर जा सकते हैं।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  1. इस सर्विस के तहत आपकी टायर रिप्लेसमेंट, कार एक्सैसरीज़ और फ्लूल जैसी जरूरतें पूरी होंगी।
  2. आप कार को इसके जरिए रैंट पर भी ले सकते हैं। इसके अलावा जरूरत लगने पर ड्राइवर को भी हायर कर सकते हैं।
  3. इसके जरिए आपके एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
  4. ट्रैवल के दौरान आपको मदद मिलेगी और आपके खाने का भी बंदोबस्त करने में सहायता मिलेगी।

कंपनी का बयान

हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप की लॉन्चिंग के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ एस.एस.किम ने कहा "हुंडई की फ्यूचर रेडी बिजनेस स्ट्रेटजी के आधार पर हमने कार ऑनरशिप और लाइफस्टाइल के अनूठे अनुभव के लिए हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके जरिए हमारा प्रयास है कि हुंडई अपने ग्राहकों के लिए एक लाइफटाइम पार्टनर बने। हम इस अनूठी पहले के जरिए अपने ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करेंगे और उनसे हमेशा के लिए एक मजबूत संबंध बनाएंगे।"

उन्होने आगे कहा कि "एक प्लेटफॉर्म के तहत 20 से ज्यादा अलग-अलग पार्टनर्स के साथ बिना किसी मेंबरशिप शुल्क के हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप के इस सफर की शुरुआत से हम ग्राहकों की सहूलियत एवं संतुष्टि को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।"

हुंडई ने हुंडईमोबिलिटी मेंबरशिप के तहत ग्राहकों की जरूरतों के 3 अहम स्तंभों को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित सहयोगियों के साथ गठजोड़ किया है।

1.कोर कार - केयर फ्री ड्राइविंग:  कार से जुड़ी आपकी सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन

पार्टनर्स - हुंडई मोबिस, सेल एवं जेके टायर

2.मोबिलिटी - अल्वेज़ ऑन द मूव: ट्रैवल से जुड़ी जरूरतों के लिए स्मार्ट मोबिलिटी ऑप्शन

पार्टनर्स - रेव,जूमकार,एविस,सवारी एवं ड्राइव्यू

3.लाइफस्टाइन - आपकी जिंदगी आपका तरीका: रोजाना की लेनदेन की सहुलियत के लिए लाभदायक ऑफर

पार्टनर्स - गाना, जी5, डाइनआउट, स्टलिंग, 1एमजी, फिटरनिटी, ईजीडाइनर, चायोस, ओयो, पेट्रोनिक्स, लेंसकार्ट, डाउसजॉय एं वेदांतु

क्रमांक कैटेगरी सब कैटेगरी पार्टनर का नाम
1 कोर कार एक्सैसरीज़ हुंडई मोबिस
2 फ्यूल एवं ल्यूब शेल
3 टायर जेके टायर

 

क्रमांक कैटेगरी सब कैटेगरी पार्टनर का नाम
1 मोबिलिटी सब्सक्रिप्शन एवं रेंटल रेव
2 जूमकार
3 रेंटल एवं राइड हेलिंग एविस
4 राइड हेलिंग सवारी
5 ऑन डिमांड ड्राइविंग ड्राइवयू

 

क्रमांक कैटेगरी सब कैटेगरी पार्टनर का नाम
1 लाइफस्टाइल एंटरटेनमेंट गाना
2 जी5
3 फूड डाइनआउट
4 ट्रैवल स्टलिंग
5 वेलनेस 1एमजी
6 फिटरनिटी
7 फूड ईजीडाइनर
8 चायोस
9 ट्रैवल ओयो
10 इलेक्ट्रॉनिक्स पोट्रोनिक्स
11 शॉपिंग लेंसकार्ट
12 डोर स्टेप सर्विस डाउसजॉय
13 ई-लर्निंग वेदांतु

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static