झटकाः महंगी हुईं Hyundai की कारें, जानें Venue, Creta, Alcazar की नई कीमतें

5/4/2022 4:00:16 PM

ऑटो डेस्क. देश में इन दिनों महंगाई की खूब मार पड़ रही है। खाने-पीने के सामान से लेकर उत्पादन लागत में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही महंगाई का असर गाड़ी की कीमतों पर भी देखने को मिला है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भी बायर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। हुंडई ने भारत में अपने एसयूवी लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसमें Venue (वेन्यू), Creta (क्रेटा) और Alcazar (अल्काजर) शामिल हैं।  

PunjabKesari

 

Venue
हुंडई ने वेन्यू की कीमतों में 12,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतें बढ़ने के बाद वेन्यू अब 7.11 लाख रुपये से शुरू होकर 11.84 लाख रुपये तक जाती हैं। बताया गया है कि वेन्यू के एसएक्स डीजल वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट के दाम में बढ़ोतरी हुई है। वेन्यू के पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 12,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

 

Creta
वहीं एसयूवी क्रेटा की कीमत में 21,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 18,100 रुपये तक का इजाफा हुआ है। हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.15 लाख रुपये के बीच है। जबकि, डीजल वैरिएंट के दाम 10.91 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये तक हैं।

 

Alcazar
Alcazar की कीमत अब पेट्रोल इंजन के लिए 16.44 लाख रुपये से 19,95 लाख रुपये और डीजल इंजन के लिए 16.85 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। डीजल से चलने वाले Alcazar के टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम को छोड़कर 7-सीटर एसयूवी के सभी वैरिएंट की कीमतों में समान रूप से 10,000 रुपये की वृद्धि की गई है।

 

बता दें इससे पहले Hyundai ने जनवरी में भी अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Related News

static