हुंडई ने किया खुलासा, उत्पादन क्षमता से तीन गुना बढ़ी क्रेटा की मांग

4/16/2021 4:31:24 PM

ऑटो डैस्क: हुंडई ने अपनी नई-जनरेशन की क्रेटा को बीते साल ही भारतीय बाजार में उतारा है और मौजूदा समय में यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी बन गई है। हाल ही हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एस. एस. किम ने बताया है कि हुंडई क्रेटा की मांग मौजूदा समय में कंपनी की उत्पादन क्षमता से भी तीन गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि "ग्राहकों की मांग को पूरा करने में वैसे तो हम सफल रहे हैं, लेकिन क्रेटा की मांग को देखते हुए हम अधिक उत्पादन करने और प्रतीक्षा अवधि में कटौती करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।"

PunjabKesari

आपको बता दें कि क्रेटा को लेकर हर महीने बुकिंग लगातार मिल रही है जोकि जमा होती जा रही है। ऐसे में क्रेटा का वेटिंग पीरियड बहुत बढ़ गया है। क्रेटा के पुराने वेरिएंट ने भी साल 2019 में देश में कुल यात्री वाहन की बिक्री में 25 प्रतिशत का योगदान दिया था। साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 29 प्रतिशत तक पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static