हुंडई ने भारत में लॉन्च की ऑल न्यू क्रेटा

3/18/2020 11:25:17 AM

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी ऑल न्यू क्रेटा-द अल्टीमेट एस.यू.वी. को लॉन्च कर दिया है। फस्ट जैनरेशन क्रेटा की सफलता के बाद सैकेंड जैनरेशन ऑल न्यू क्रेटा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, पावर पैक्ड परफॉर्मैंस और सुविधा व सहूलियत के नए फीचर्स के साथ अपने सैग्मैंट में नए बैंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।

PunjabKesari

ऑल न्यू क्रेटा की लॉन्चिंग के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एम.डी. व सी.ई.ओ. एस.एस. किम ने कहा कि ऑल न्यू क्रेटा हुंडई के अल्टीमेट साइंस ऑफ ह्यूमन इंजीनियरिंग का नतीजा है, जिसकी मदद से भारतीय ग्राहकों के लिए एक अल्टीमेट एस.यू.वी. बनाई गई है। इसे सुपरस्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है और यह शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस का भरोसा दिलाती है।

  • ऑल न्यू क्रेटा में एडवांस्ड ब्ल्यू लिंक दिया गया है जिसमें 50 से ज्यादा कनैक्टिविटी फीचर मौजूद हैं और यह सहूलियत व आराम के साथ इन-कार कनैक्टिविटी को नई ऊंचाई देता है। ग्राहक अब केवल ‘हैलो ब्ल्यू लिंक’ बोलकर शानदार वॉयस इनेबल्ड फंक्शंस का आनंद ले सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static