हुंडई औरा की कीमतों में बढ़ोतरी, कुछ नए फीचर्स भी जुड़े

4/9/2021 12:29:06 PM

ऑटो डैस्क। हुंडई कंपनी ने अपनी औरा कार की कीमतों में एक बार फिर से 4240 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले कंपनी ने इसी कार की कीमत में 9800 रुपए की बढ़ोतरी जनवरी 2021 में की थी। हालांकि इस बार कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं और कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश लुक दिया गया है।

बढ़े हुए दाम अभी से कार पर लागू हो गए हैं। नए फीचर्स की बात करें तो इसके एएमटी वैरिएंट के स्टील स्टाइल वाले रिम्स में अब गनमेटल फीनिशिंग दी गई है। वहीं अब नई औरा में एसएक्स ट्रिम में आ रहे अर्कामिस ओडियो सिस्टम नहीं मिलेगा। इंजन की बात करें तो हुंडई औरा में ग्रैंड आई10 एनओआईएस में मिलने वाला 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 83 बीएचपी की पॉवर प्रदान करेगा। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। सुरक्षा के बारे में बात की जाएं तो हुंडई औरा में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सैंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग मिलेंगे।

आपको बता दें कि जनवरी में जब इसी कार के दाम बढ़े थे तब इस कार में कोई नए फीचर्स नहीं जोड़े गए थे। लेकिन इस बार कुछ पुराने फीचर्स हटाकर, नए फीचर्स जोड़े गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Bharat Mehndiratta

Related News

static