Hyundai की अपडेटेड हैचबैक i20 फेसलिफ्ट जल्द होगी लांच

12/28/2017 6:03:25 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में अपनी नई और अपडेटेड हैचबैक i20 फेसलिफ्ट लांच करने वाली है। वहीं कंपनी की यह कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई है। जिसमें कार के केबिन और उसकी कुछ स्पेसिफिकेशनंस का खुलासा हुअा है। वहीं माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई कार को जल्द ही भारत में लांच तक सकती है।

PunjabKesari

मिली तस्वीर से कार के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें कास्काडिंग ग्रिल लगाई है जो हनीकॉम्ब पैटर्न की है। कार के टॉप मॉडल में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं इसके अलावा कार के साथ नए फॉगलैंप्स और एलईडी टर्न सिग्नल वाले इलैक्ट्रिक ओवीआरएम भी दिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

वहीं 2018 i20 में 89 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर CRDi डीजल इंजन दिया गया है जिसे 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हुंडई i20 फेसलिफ्ट के साथ 99 bhp पावर वाला 1.4-लीटर डुअल VTVT पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ कंपनी 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दे सकती है। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static