Huawei Y9 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च , जानिये क्या है कीमत और फीचर्स

8/1/2019 10:56:04 AM

गैजेट डेस्क : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Y9 लॉन्च करने जा रही है। अमेज़न पर पिछले महीने ही इसका लॉन्च टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसके बाद कंपनी ने भारत में इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट 1 अगस्त तय करी। मई में पहली बार फ़ोन ग्लोबली पेश किया था लेकिन उस वक़्त इसके लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई थी। 


Huawei Y9 के टॉप फीचर्स 

PunjabKesari

 

आज लॉन्च होने वाले Huawei Y9 स्मार्टफोन के टॉप फीचर्स में शामिल है - 4000 mah बैटरी , पॉप-अप सेल्फी कैमरा और नॉच-लेस डिस्प्ले। स्मार्टफोन के ग्लोबल टीज़र इवेंट के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि भारत में इसकी लॉन्च प्राइस 20,000 रुपये तक हो सकती है। आज दोपहर 2 बजे कंपनी द्वारा इसकी प्राइस रिवील की जाएगी। दिल्ली में इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा

 

Huawei Y9 स्पेसिफिकेशन्स summary 

 

  • रैम - 4 GB 

  • प्रोसेसर -  ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 710F

  • रियर कैमरा - 16 MP + 8 MP + 2 MP 

  • स्क्रीन - 6.59 इंच , 1080x2340 रेसोलुशन 

  • बैटरी -4000 mah 

  • इंटरनल स्टोरेज - 64 GB & 128 GB 

  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्राइड 9.0 पाई 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static