ट्रिपल रियर कैमरे और 4200mAh बैटरी के साथ Huawei Mate 20 Pro लांच

11/28/2018 11:11:09 AM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई ने आखिरकार भारत में हुआवेई मेट 20 प्रो स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। हुआवेई मेट 20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका LEICA ट्रिपल रियर (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) AI कैमरा सैटअप है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 7nm हाईसिलिकॉन किरिन 980 मोबाइल AI चिपसेट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। वहीं पानी और धूल से बचाव के लिए इस डिवाइस को IP68 सर्टिफिकेट प्राप्त है। बता दें कि कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रूपए रखी है। 

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मेट 20 प्रो में 6.39 इंच का क्वाड HD प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3120 x 1440 पिक्सल है और इसका असपैक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें लेटेस्ट 2.6GHz किरिन 980 AI प्रोसेसर और माली -G76 MP10 GPU है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6GB रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

PunjabKesari
4200mAh की बैटरी 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 4200mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एपल आईफोन X जैसा फेशियल रिक्गनिशन फीचर दिया गया है। 
PunjabKesariकैमरा

इस स्मार्टफोन के रियर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे लगे हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 40MP का है जोकि f/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 20MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो f/2.2 अपर्चर के साथ है और तीसरा सेंसर 8MP का टेलीफोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा 3D डेप्थ सेंसिंग फीचर के साथ दिया गया है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac (wave2), ब्लूटूथ 5.0, NFC, ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास आदि हैं। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static