4000mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ Huawei Enjoy 9 पेश

12/11/2018 2:29:30 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे में घरेलू मार्केट में Huawei Enjoy 9 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 4000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हुवावे ने चीन के लिए अभी तक इन्जॉय 9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन की बिक्री 12 दिसंबर, बुधवार से शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को ब्लू, रेड और पर्पल कलर में पेश किया है। इसके अलावा इन्जॉय 9 में वर्टिकल डिज़ाइन वाले दिए गए दो रियर कैमरे इसे काफी खास बना रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हुवावे इन्जॉय 9 में 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। नया फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है और इसमें ड्यूल सिम सपॉर्ट दिया गया है।

PunjabKesariकैमरा

Huawei Enjoy 9 स्मार्टफोन दो रियर कैमरे के साथ आता है। अपर्चर एफ/1.8 वाला प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static