Huami कंपनी ने लॉन्च की नई Amazfit GTS स्मार्टवॉच, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ

10/11/2019 4:47:04 PM

गैजेट डेस्क : Huami Corporation (हुआमी कॉर्पोरेशन) ने भारतीय मार्किट में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTS को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को ओबसिडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसके कलर के अलावा इसे स्टील ब्लू, लावा ग्रे, रोज पिंक ऑप्शंस में भी पेश किया जायेगा। Amazfit GTS की सेल 13 अक्टूबर से अमेजन इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।  

 

 Amazfit GTS स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन्स 

 

Related image

 

Amazfit GTS स्मार्टवॉच में 1.65-इंच की एमोलेड डिस्प्ले 348x442 रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। डिस्प्ले सर्कुलर शेप की है और इस पर गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन है। इसमें 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ v 5.0, 24 ऑवर हार्ट मॉनिटरिंग और 12 स्पोर्ट्स मोड्स दिए जायेंगे। इसमें 220 mAh की बैटरी दी गई है जो 14 दिनों का बैटरी लाइफ रखती है। इस स्मार्टवॉच में 20 mm की सिलिकॉन स्ट्रिप मिलेगी। बता दें कि Huami ने पिछले महीने Amazfit GTR स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static