HP ने लांच किए नए वायरलेस प्रिंटर, एक बार इंक डालने पर प्रिंट होंगे कई हजारों पेज

6/8/2018 10:56:51 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एचपी इंडिया ने भारत में अपनी इंक टैैंक प्रिंटर की नई सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने इस सीरीज में 2 प्रिंटर वायरलेस हैं और दो प्रिंटर नॉर्मल हैं। कीमत की बात करें तो एचपी 'इंक टैंक वायरलेस 415 प्रिंटर' की कीमत 14,812 रुपए व 'इंक टैंक 315 प्रिंटर' की कीमत 11,845 रुपए रखी गई है। वहीं, 'इंक टैंक 419 वायरलेस प्रिंटर' की कीमत 15,493 रुपए और 'इंक टैंक 319 प्रिंटर' की कीमत 12,513 रुपए  है। ग्राहक इन सभी प्रिंटर्स को एचपी स्टोर्स या पार्टनर स्टोर्स के जरिए खरीद सकते है। 

 

खासियतः

इन चारों प्रिंटर्स की खासियत की बात करें तो इन प्रिंटर्स को वाई-फाई डायरेक्ट के जरिए मोबाइल से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। वहीं, इंक टैंक वायरलेस 415 प्रिंटर और इंक टैंक 419 प्रिंटर की बात करें तो इसमें एक बार इंक डालने पर 1 हजार तक पेज को प्रिंट कर सकते है। इसके अलावा एचपी टैंक 415 में अाप 3 रंगों के बोतल के साथ 8,000 पेज को प्रिंट कर सकते है। 419 प्रिंटर में एक बार इंक डालने पर 15,000 ब्लैक एंड व्हाइट पेज प्रिंट कर सकता है। 

 

एचपी के वरिष्ठ निदेशक ने दिया बयानः

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंटिंग सिस्टम्स) लीओ जोसेफ ने एक बयान में कहा, "हमारे नए इंक टैंक प्रिंटर के साथ हमारा लक्ष्य सस्ती लागत पर अच्छी गुणवत्ता वाले प्रिंटिंग मुहैया कराकर होम यूजर्स और एमएसएमई की बढ़ती जरुरतों को पूरा करना है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static