HP Chromebook 14 हुआ भारत में लॉन्च , टच स्क्रीन एवं हाई सेकुयर्टी फीचर्स से लैस

8/29/2019 12:17:03 PM

गैजेट डेस्क : कंप्यूटर कंपनी एचएपी ने भारत में अपने क्रोमबुक 14 (HP Chromebook 14) को लॉन्च कर दिया है। इसे 23990 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। नया एचपी क्रोमबुक 14 इंटेल अपोलो लेक डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 14-इंच का एचडी अल्ट्रा-ब्राइट टचस्क्रीन, लोकल लैंग्वेज सपोर्ट और लाखों एंड्रॉइड ऐप्स का सपोर्ट इन्क्लूड किया गया है। इसमें 64GB SSD स्टोरेज के साथ 100GB Google क्लाउड स्टोरेज है जिससे यूजर्स अपने डेटा को क्लाउड पर स्टोर कर पाएंगे।


HP Chromebook 14 के साथ Jio ऑफर भी मिलेगा 

 

Image result for hp chromebook 14 launch

 

कंपनी ने कहा कि Jio कनेक्शन के साथ इस लैपटॉप को खरीदने वाले यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही, Jio के 14 डिजिटल ऐप भी प्राइम सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होंगे। आपको लॉन्चिंग ऑफर में मेरिटेशन एजुकेशन पैकेज का भी फायदा मिलेगा।

एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम) विक्रम बेदी ने कहा कि हमने हाल ही में एचपी क्रोमबुक एक्स 360 लॉन्च किया था, जो एक सफलता थी। ऐसी स्थिति में, अब हम Chromebook के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। ये क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम और पावर-पैक पर्सनल कंप्यूटर के समान होंगे।

 

Image result for hp chromebook 14 launch

 

एचपी क्रोमबुक 14 चॉकबोर्ड ग्रे और स्नो व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे वेरिफाई बूट जैसे कई सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे, जो सिस्टम के कर्रप्ट होने की स्वयं जाँच करेंगे। इसके साथ ऑलवेज रेडी सिक्योरिटी बिल्ट-इन वायरस प्रोटेक्शन और ऑटो अपडेट के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि इसे बूट होने में 10 सेकंड से भी कम समय लगता है। यानी यूजर्स सिस्टम पर गूगल अकाउंट से डायरेक्ट डेटा एक्सेस कर पाएंगे।

क्रोमबुक का वजन 1.54 किलोग्राम है। इसमें डुअल स्पीकर और 47WHr की बैटरी है। ग्राहक इसे 28 शहरों में 250 एचपी वर्ल्ड स्टोर से खरीद पाएंगे। इसे एचपी  के ऑनलाइन स्टोर प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static