छात्रों के लिए HP ने लॉन्च की नई क्रोमबुक, 16 घंटों के बैटरी बैकअप का किया गया है दावा

4/7/2021 6:52:52 PM

ऑटो डैस्क: अमेरिकी कंपनी HP ने छात्रों के लिए भारत में  क्रोमबुक 11a लॉन्च कर दी है। 11.6-इंच की डिस्प्ले वाली इस नोटबुक की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। खास बात यह है कि इसका वजन सिर्फ 1 किलोग्राम के करीब है। इस क्रोमबुक को इंडिगो ब्लू कलर के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ एक साल के लिए गूगल वन की मेंबरशिप भी मिलेगी जिसमें यूजर को 100जीबी क्लाउंड स्टोरेज दी गई होगी।  

इस क्रोमबुक को लॉन्च करते समय एचपी इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर, केतन पटेल ने कहा है कि एचपी हमेशा से छात्रों को सीखने के लिए डायनामिक, इंगेजिंग और बेहतर इकोसिस्टम मुहैया करवाती है। हम नेक्स्ट जेनरेशन को फ्यूचर के लिए तैयार करना चाहते हैं और उनके लिए क्रोमबुक 11a एक परफेक्ट स्टैप है।

HP क्रोमबुक 11a की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

11.6-इंच की HD (1,366x768 पिक्सल्स) IPS 

प्रोसैसर

  मीडियाटेक MT8183 ऑक्टाकोर

रैम

4GB

स्टोरेज

64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

Chrome OS (गूगल प्ले स्टोर की भी मिली सुविधा)

वजन

1.05 kg

बैटरी

37 WHr लीआयन (16 घंटो के बैटरी बैकअप का दावा)

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ v5, Wi-Fi 5

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static