प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर V10 स्मार्टफोन

12/28/2017 2:03:00 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने इस महीने की शुरुआत में अपने ऑनर V10 स्मार्टफोन को लंदन में लांच किया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। फिलहाल इसकी भारतीय कीमत की को कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर लंदन में लॉन्च के समय ये 499 यूरो यानी लगभग 38,000 रूपए की कीमत के साथ पेश किया गया था। जिस कारण संभावना जताई जा सकती है कि ये स्मार्टफोन भारत में 35000- 38000 रूपए की कीमत के साथ हो सकता है।  नया ऑनर V10 नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ है।

 

फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 X 1080)
प्रोसैसर  2.4GHz ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  20MP, 16MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3,750mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई (a/b/g/n/c), ब्लूटुथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, USB टाइप- C पोर्ट


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static