भारत में इस दिन लांच होगा अॉनर का यह दमदार स्मार्टफोन

5/14/2018 9:47:06 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर अपने नए स्मार्टफोन अॉनर 10 को जल्द लांच कर सकती है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को लंदन में 15 मई को लांच करेगी। वहीं, यह स्मार्टफोन अगले ही दिन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अॉनर का यह स्मार्टफोन भारत में सेल के लिए एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 16 मई, मिडनाइट से उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 32,999 रुपए हो सकती है। 

 

ऑनर 10 के स्पेसिफिकेशन्सः

इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की एचडी डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल होगा। ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसैसर पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 6GB रैम व 64GB/128GB इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग के साथ EMUI 8.1 (यूजर इंटरफेस) पर आधारित है।

 

कैमरा व बैटरीः

इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है, जिसमें 16MP का प्राइमरी RGB सेंसर LED फ्लैश के साथ है और इसका सेकेंडरी सेंसर 24MP का मोनोक्रोम लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400mAh क्षमता वाली बैटरी होगी। 

 

कनैक्टिविटीः 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, ब्लूटुथ 4.2, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट आदि फीचर्स होंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static